छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
-------------------------------------------------------रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल अंबेडकर अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर पिछले 9 दिनों से हड़ताल  पर है। मरीज पहले ही परेशान थे। पहले से ही OPD और नियमित OT सेवाओं का बहिष्कार करने वाले जूनियर डॉक्टरों ने आज से इमरजेंसी ड्यूटी नहीं करने का फैसला (chhattisgarh junior doctors stop emergency services) लिया है। डॉक्टर एसोसिएशन (Chhattisgarh Junior Doctor Association)का कहना है कि जब तक NEET-PG की काउंसलिंग नहीं होती है, तब तक देश के रजिस्टर डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इसके चलते मेकाहारा में स्वास्थ्य सेवायें प्रभावित हो रही हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES