रिपोर्टर राकेश यादव
देवरीकलाँ देवरी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 की फोरलाईन सड़क पर सिलारी तिराहे के समीप स्थित साहू ढाबे में गुरूवार दोपहर ढाबे में काम करने वाले 35 वर्षीय युवक का शव पंखे पर झूलता हुआ पाया गया। ढाबा संचालक की सूचना पर पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम साहू ढाबा के संचालक कमलेश कबीरपंथी द्वारा देवरी थाना पुलिस को ढाबे के कर्मचारी मुकेश पिता अनंदी पाल 35 वर्ष को सीलिंग फेन पर फंदे में झूलते हुए पाये जाने की सूचना दी गई थी। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर मामले में कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली गई एवं शव को उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई कर प्रकरण में मर्ग कायम किया गया है। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ढाबे के संचालक कमलेश कबीरपंथी का कहना है कि वह रोज 3 बजे तक ढाबा पहुँचता है आज जब वह सामान की खरीद कर 3 बजे ढाबे पहुँचा था। कर्मचारियों को बुलाने के लिए जब अंदर कमरे में पहुँचा तो अंधेरे कमरे में उसे सीलिंग के पंखे से रस्सी से लटकते हुए पाया, जिसकी सूचना मेरे द्वारा पुलिस एवं परिजनों को दी गई थी। घटना के संबंध में मृतक के भाई छोटू का कहना है कि उसका भाई रोज रात्रि में 12 बजे ढाबे से घर आता था और सुबह 10 बजे ढाबे वले उसे घर से ले जाते थे। उसका घर में किसी से कोई विवाद नही था न किसी प्रकार की बात उसके द्वारा बताई गई थी, बाहर क्या हुआ इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है।
मामले के संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के कारण फिलहाल अज्ञात है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारण स्पष्ट होने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी
एक टिप्पणी भेजें