//रिपोर्टर नीलेश पटास्कर//

मालथौन में मंत्री ट्राफी का हुआ भव्य शुभारंभ
लखन सिंह एकादश ने पत्रकार इलेवन को हराया
नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा विधानसभा स्तरीय कास्को बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने भव्य शुभारंभ किया।
शुभारंभ के अवसर पर लखन सिंह  एकादश और पत्रकार इलेवन के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया ।मंत्री एकादश से कप्तान मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह और पत्रकार इलेवन से कप्तान मनोज तिवारी रहे।पत्रकार इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 9 विकेट खो कर 109 रन का लक्ष्य  लखन भैया एकादश को दिया जिसका पीछा करते हुए अंतिम ओवर 4 विकेट से जीत लिया। मंत्री एकादश से नीलकमल सिंह राजपूत और राना बुंदेला ने शानदार बल्लेबाजी कर जीत दिलाई। जबकि  पत्रकार इलेवन से पत्रकार सुरेंद्र जैन नें पिच पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया जिन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।


इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि मध्यप्रदेश में क्रिकेट तो सभी जगह होती है लेकिन खुरई विधानसभा में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन मंत्री भूपेंद्र भैया द्वारा करवाया जाता है।जिसमें विधानसभा क्षेत्र के खुरई,बांदरी एवं मालथौन में एक साथ टूर्नामेंट का आगाज होता है।क्रिकेट प्रेमियों की जनसंख्या देखकर यहां की भव्यता देखी जा सकती है।विधानसभा के छोटे छोटे गांवों से टीमों को खिलाया जाता है।जिससे खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आ सके साथ ही मंत्री भूपेंद्र भैया ने मालथौन में भव्य स्टेडियम का निर्माण करवाया है।जिसमे खिलाड़ियों को हर सुविधा का ध्यान रखा गया।


टूर्नामेंट के आगाज अवसर पर सद्भावना मैच से युवा खिलाड़ियों में जोश भरा जाता है।मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने आगे कहा कि आज का यह मैत्री मैच बहुत ही शानदार रहा जीत हार तो होती रहती है लेकिन मैच में मनोरंजन भी बहुत हुआ।और खेल के साथ मनोरंजन भी जरूरी है।
मालथौन के एमसीसी खेल मैदान में आज से शुरू हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट 10 जनवरी तक एक माह तक चलेगा ,जिसमें समूचे विधानसभा क्षेत्र की करीब चार सौ टीमें भाग ले रही है।
विधानसभा खुरई में मंत्री भूपेंद्र भैया ने सांसद रहते हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया था जो अनवरत जारी है।इस टूर्नामेंट का क्रिकेट प्रेमी साल भर इंतजार करते है,और दिनभर क्रिकेट का लुत्फ उठाते है।इस वर्ष आयोजित मंत्री ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख की नगद राशि एवं उपविजेता टीम को इक्यावन हजार की नगद राशि दी जाती है।वहीं वेस्ट बॉलर ,वेस्ट बल्लेबाज, मैन ऑफ द सीरीज,को अलग से इनाम की राशि दी जाती है।
पिछले वर्ष मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मालथौन में भव्य स्टेडियम निर्माण की घोषणा की थी जिसे पूरा करते हुए इस बार नवीन भव्य स्टेडियम में मंत्री ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ है।
पत्रकार इलेवन की टीम में कप्तान मनोज तिवारी, उपकप्तान सुरेंद्र जैन,टीम प्रबंधक गुड्डू चौबे,टीम कोच ब्रजेश पांडेय,गजानन दुबे,आशीष सिंह तोमर,अरहंत जैन,नीलेश पटवा,कप्तान यादव,अनिल तिवारी,बकील खान,अनुज सेन,हरगोविंद लोधी,कार्तिक जैन,प्रमोद जैन,सोनू पटवा,रहे।वही मंत्री एकादष में लखन सिंह कप्तान,रामकुमार सिंह बघेल,पुष्पेंद्र सिंह तोमर,सौबीर जैन,नीलकमल सिंह ,प्रहलाद सिंह,राना बुंदेला,हीरू,संतोष जैन ,गिन्नी राजा,राजू मोदी,अजित राय,रहे।
वाईट मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES