//तहसील ब्यूरो मनीष लोधी//
हीरापुर की ब्रज धाम गौशाला में कमचारियों की बड़ी लापरवाही आयी सामने
शाहगढ़ - जनपद पंचायत क्षेत्र शाहगढ़ के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हीरापुर की ब्रज धाम गौशाला में कमचारियों की बड़ी लापरवाही आईं सामने जब बुंदेली दर्शन न्यूज की टीम ब्रज धाम गौशाला पहुंची तो हमारी टीम को गौशाला के अंदर देखा तो कि एक गाय ,एक बछड़ा मृत पड़े हुए
, और न ही गौशाला में कोई कर्मचारी था और न ही साफ सफाई थी , जब हमारी टीम ने वहीं मौजूद एक ग्रामीण से इसके बारे पूछा तो उसने बताया कि एक गाय और एक बछड़ा दो दिन से मृत पड़े हुए हैं लेकिन कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहा है ,जब इस बारे हमारी टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया ।
बुंदेली दर्शन न्यूज़ से तहसील ब्यूरो मनीष लोधी के साथ सतीश कुमार रजक की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें