अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है भाजपा ..... सुरेन्द्र चौधरी

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने छत्तीसगढ़ में धर्म संसद के दौरान राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कालीचरण की गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा के बयान को अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार ने कालीचरण को गिरफ्तार कर पूज्य महात्मा गांधी जी के सम्मान को बचाने का  गौरवपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और सांसद श्री बी.डी शर्मा के संसदीय क्षेत्र में छत्तीसगढ़ पुलिस के आरोपी को संरक्षण देकर कैसे छुपाया गया और वह कैसे और किस माध्यम से मध्य प्रदेश पहुंचा इसकी भी जांच होना चाहिए।  श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बी.डी शर्मा से सवाल करते हुए कहा कि गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता है इस लिहाज से क्या वह भी उनके विचारों से सहमत हैं.? अपनी राय स्पष्ट करें।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES