छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

खरसिया। शनिवार को खरसिया के जीवन ज्योति चर्च में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। सांता ने बच्चों में टाफियां व उपहार देकर खुशियां बांटी। जीवन ज्योति चर्च के फादर रे. पंकज गुलजार (पास्टर) ने कहा कि प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन पूरी दुनिया में धूमधाम से बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का संदेश आपस में खुशियां बांटना, खुश रहना, प्रेम व भाईचारा फैलाना है। इस दिन प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस के त्योहार का मुख्य मकसद है बुराई को खत्म करना और अच्छे विचारों को एक दूसरे में फैलाना। हर किसी के प्रति दया का भाव रखना। इस अवसर पर रे. पंकज गुलजार (पास्टर), साजेश कुमार मनघोघर, अभिषेक टोपनो, कुंतल चाँद, श्रीमती श्रध्दा मनघोघर, रोजलिन टोपनो आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES