छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
----------------------------------------------------सेवा समिति ने किया भण्डारा

खरसिया। ग्राम अंजोरीपाली की नईकिरण ग्राम कल्याण एवं सेवा समिति ने ग्राम के बड़कामुड़ा तालाब पर स्थित शनि मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।

इस अवसर पर सेवा समिति ने प्रसाद-भण्डारे का आयोजन किया, जिसमें ग्रामवासियों सहित आसपास के ग्रामीण भक्तों ने प्रसाद प्राप्त किया।

उल्लेखनीय होगा कि पिछले वर्ष वैदिक विधि-विधान से गांव में शनिदेव की प्राणप्रतिष्ठा की गई थी। साथ ही शिवशंकर, श्रीगणेश व बजरंगबली का भी स्थापना की गई थी। शनिदेव मंदिर की स्थापना से ग्रामवासियों में विषेष उत्साह देखा जा रहा है। वहीं प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को अनेक भक्त यहाँ पूजा अर्चना कर पुण्य प्राप्त करते हैं।
आयोजन में नईकिरण ग्राम कल्याण एवं सेवा समिति के अध्यक्ष चन्द्रमणी राठिया, उपाध्यक्ष दिलबहार राज, आनंद दास, सचिव कृष्णा राठिया,  कोषाध्यक्ष राजकुमार गवेल, गजेंद्र राठिया, चरण दास, सुरेश यादव, विवेक महंत, एलाराम जोल्हे, कृष्णा जोल्हे, कन्हाई राठिया, लाखन यादव, ललित गवेल, राजेश जोल्हे, मनीष राज, घनश्याम राठिया, रमेश बैरागी, बृजमोहन राठिया,  दयानंद राठिया, शिवशंकर राठिया, टिकेश्वर राठिया, दुबे राठिया, अमित राठिया, दिलेश्वर राठिया, सुमित राठिया, विक्की यादव, भोला यादव एवं दिलीप राठिया का  सहयोग रहा।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES