प्रमोशन के लिए शहर के कॉलेजों में पहुंची प्रेम युद्ध की टीम
छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
--------------------------------------------------रायपुर - राधेय फ़िल्म्स एंड इंटरटेनमेंट हाउस प्रजेन्ट्स छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘प्रेम युद्ध’ का 10 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में धमाकेदार प्रदर्शन होने जा रहा है। निर्माता आशीष शर्मा एवं निर्देशक सुमित मिश्रा हैं। नेशनल लेवल पर ट्रांस क्वीन का ख़िताब जीत चुकी वीणा शेन्द्रे ‘प्रेम युद्ध’ में लीड रोल में नज़र आएंगी। अन्य प्रमुख कलाकार जयेश, अजय पटेल, विक्रम राज, अनिल शर्मा तरुण बघेल, संजू साहू पुष्पांजलि शर्मा, उर्वशी साहू, केतन सिंह गहलोत, किशोर मंडल, राहुल चेतवानी, गगन कातोरे एवं बब्बू सिंह हैं। कार्यकारी निर्माता नीलेश मिश्रा (सन्नी) हैं। फ़िल्म का स्क्रीन प्ले सुमित मिश्रा, नीलेश मिश्रा एवं आदिश कश्यप ने मिलकर लिखा है। डायलॉग दिव्या यादव एवं राजेश पांडिया ने संयुक्त रूप से लिखे हैं। दिव्या यादव और आदिश कश्यप दोनों मुख्य सहायक निर्देशक भी हैं। एडिटर मनीष मानिकपुरी हैं। संगीत सुनील सोनी एवं पं. विवेक शर्मा का है। बेक ग्राउंड म्यूजिक सोम दत्त पंडा और बी.एफ.एक्स.& सी.जी.आई. चिली ग्राफिक्स का है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES