छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायपुर। शहर के भीतर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के लिए ईईएसएल को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर इस दौरान लाइटें ठीक नहीं हुई तो कंपनी पर पेनाल्टी लगाई जायेगी। महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में नगर पालिक निगम रायपुर के विद्युत, यांत्रिकी एवं अग्निशमन विभाग के भारसाधक सदस्य अजीत कुकरेजा और निगम अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल द्वारा निगम विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में विभाग के भारसाधक सदस्य कुकरेजा द्वारा समस्त जोनों को रायपुर के अंतर्गत स्थापित 60000 नग स्ट्रीट लाईटों के त्वरित संधारण करने के आवश्यक निर्देश दिये गए। इस संबंध में भारत सरकार की अनुबंधित कंपनी ईईएसएल को शहर के अंतर्गत लगभग 1500 बंद लाईटों को 07 दिवस के भीतर सुधार करने एवं ईईएसएल की टीम को बढ़ाकर 25 टीम करने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गए।

ईईएसएल को पर्याप्त मात्रा में संधारण हेतु स्ट्रीट लाईट फीटिंग/संधारण सामग्री उपलब्ध कराने तथा सीसीएमएस के संधारण/संचालन हेतु फटकार लगाई गई। भारसाधक सदस्य श्री कुकरेजा द्वारा जोनों की समस्त टीमों को निर्देशित किया गया कि स्ट्रीट लाईट की समस्त शिकायतों को निदान 1100 में दर्ज कराये, जिससे उनके समयसीमा में निराकरण हेतु आनलाईन मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो सके।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES