सेजस आश्रम शालाओं एवं यूथ सेंटर का किया औचक निरीक्षण
शिक्षा में गुणवत्ता व शिक्षा व्यवस्था में कसावट लाना हमारा मुख्य उद्देश्य-डीईओ श्री आदित्य
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 9 दिसम्बर 2021/ जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़ श्री निराकार पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री आर.पी.आदित्य एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा रायगढ़ श्री रमेश देवांगन की संयुक्त टीम द्वारा जिले के लैलूंगा, घरघोड़ा, विकासखंडों के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों, आश्रम शालाओं, शासकीय विद्यालयों व यूथ सेंटर्स का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। टीम ने सर्वप्रथम शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय तराईमाल का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उक्त संस्था के प्राचार्य की लगातार अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गई। इसके पश्चात संयुक्त टीम ने घरघोड़ा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, शासकीय बालक प्राथमिक शाला के स्मार्ट क्लास व घरघोड़ा के यूथ सेंटर का अवलोकन किया। घरघोड़ा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रिनोवेशन में विलंब होने के कारण पीडब्ल्यूडी के संबंधित इंजीनियर को निर्माण कार्य मे गति लाते हुए निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। कोटरीमाली स्कूल का निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल द्वारा यहां शाला प्रबंध समिति की नियमित रूप से बैठक बुलाए जाने संबंधी निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला काया एवं शासकीय हाई स्कूल गया तथा आश्रम शाला गया को मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां निरीक्षण के दौरान यहां की सारी व्यवस्थाओं का संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। लैलूंगा विकासखंड के निरीक्षण के दौरान यहां के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सहित लैलूंगा के यूथ सेंटर तथा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान आश्रम शाला में संचालित यहां की कुकिंग सिस्टम का भी निरीक्षण किया गया।
एक टिप्पणी भेजें