छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

खरसिया। शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी-बर्रा में प्राचार्य डॉ.पी.सी.घृतलहरे एवं रा.से.यो. की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अर्चना आसटकर के निर्देशानुसार महाविद्यालय प्रांगण में स्वयंसेवकों द्वारा साफ-सफाई की गई। वहीं स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई। जो ग्राम जोबी के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए बाजारपारा पहुँची। स्वयंसेवकों ने यहां स्थानीय लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम में वासुदेव पटेल सहायक प्राध्यापक हिंदी, आर.के.थवाईत सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, राहुल राठौर अ.व्या.राजनीति विज्ञान, रितेश राठौर अ.व्या.वाणिज्य, श्रीमती हेमलता पांडेय अ.व्या.रसायन, सुश्री लक्ष्मी केंवट अ.व्या.जन्तुविज्ञान, सुश्री सीमा सोन अ.व्या.अंग्रेजी, मोहन सारथी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES