---------------------------------------------------टाईट पुलिसिंग को प्रोत्साहन देने कार्प ऑफ द वीक पुरस्कार
रायगढ़। पुलिस कप्तान ने टाईट पुलिसिंग को प्रोत्साहन देने शुरू किया कार्प ऑफ द वीक पुरस्कार देने अभियान प्रारंभ किया है। जिसमें शानदार प्रदर्शन कर भूपदेवपुर थाने में पदस्थ सुमित कुमार उरांव आरक्षक नं 1050 बने पहले कार्प ऑफ द वीक बन गये हैं।
आईआईटी मुम्बई गोल्डमेडलिस्ट रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने जब से पदभार संभाला है। तब से गांजा, कबाड़, जुआ,सट्टा आदि जैसे अवैध कार्यो पर काफी हद तक अंकुश लग गया है। वैसे आदि हो चुके अवांछनीय तत्व गुपचुप तरीके से कार्य करते ही रहते हैं। अब उन पर भी शिकंजा कसने की तैयारियां कर ली गई है। इसी के मद्देनजर मीणा ने आरक्षकों की हौसला अफजाई के लिए “कार्प ऑफ द वीक” का प्लान बनाया है। जिसके तहत उम्दा, साहसिक, अच्छा कार्य करने वाले आरक्षक को प्रोत्साहित कर नगद पुरस्कार की राशि और प्रमाणपत्र अधीक्षक के हाथों प्रत्येक सप्ताह प्राप्त होगे। साथ ही मोमेंटो देकर पटल पर फोटो भी चस्पा की जाएगी, ताकि स्वस्थ्य आपसी प्रतिस्पर्धा जागृत हो और पुलिस के कार्यो को भी सराहना मिल सके। इससे पूर्व मीणा ने बीट गार्ड योजना भी धरातल उतार रखी है।
एक टिप्पणी भेजें