छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 2 दिसम्बर 2021/ बिलासपुर संभाग आयुक्त डॉ.संजय अलंग आज तारापुर-कोतरा धान खरीदी केन्द्र के निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने धान खरीदी केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही किसानों से धान खरीदी के संबंध में चर्चा की। यहां उन्होंने धान की आवक, धान की क्वालिटी, स्टेकिंग, धान की माइस्चराइजर से जांच जैसे विभिन्न बिंदुओं पर किसानों एवं समिति प्रबंधकों से जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री भीम सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल भी उपस्थित रहे।
             संभाग आयुक्त डॉ.अलंग ने धान उपार्जन केन्द्र में टोकन लेने एवं धान की ब्रिकी की संबंध में धान बेचने पहुंचे किसानों से चर्चा की। जिस पर धान ब्रिकी के लिए पहुंचे ग्राम ठाकुरपाली के श्री मोहन लाल पटेल ने बताया कि खरीदी केन्द्र में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। वह आज सरलता से धान बेच चुके है एवं उपार्जन केन्द्र की व्यवस्था से संतुष्ट है। इस दौरान संभागायुक्त डॉ.अलंग ने नोडल अधिकारी श्री दाताराम नायक से पूर्व वर्ष में खरीदी की गई धान की मात्रा एवं वर्तमान वर्ष की लक्ष्य की जानकारी ली। जिस पर नोडल आधिकारी ने बताया कि पूर्व वर्ष में 39 हजार 500 क्विंटल धान की खरीदी की गई तथा इस वर्ष 01 हजार 95.269 हेक्टेयर रकबा पर 40 हजार 525 क्विंटल का लक्ष्य है। इस दौरान उन्होंने टोकन वितरण के संबंध में जानकारी ली। जिस पर अधिकारी ने बताया कि प्राप्त निर्देश के अनुसार ही किसानों को टोकन वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बारदानों की उपलब्धता की जानकारी ली। जिस पर नोडल अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में नये बारदानें, मिलर्स बारदानें, पीडीएस के बारदानें मिलाकर 27 हजार 500 बारदानें उपलब्ध है। इस दौरान संभाग आयुक्त ने धान खरीदी प्रभारी श्री तरूण राणा से धान खरीदी की पद्धति की जानकारी ली। जिस पर खरीदी प्रभारी ने बताया कि किसानों द्वारा धान लाने के पश्चात धान की गुणवत्ता एवं सफाई का निरीक्षण किया जाता है। इसके पश्चात उसकी नमी का निरीक्षण कर तौलाई किया जाता है। इस दौरान उन्होंने स्टेकिंग का कार्य करने वाले हमालों से भी चर्चा की तथा किस प्रकार से स्टेकिंग कर रहे उसकी जानकारी ली। उन्होंने समिति में उपलब्ध माइस्चराइजर मशीन द्वारा धान की माइस्चराइजिंग का भी मापन करवाया। उन्होंने समिति को निर्देश दिया कि धान में मॉइस्चराइजर की जांच करें व तय सीमा के भीतर मॉइस्चराइजर वाला धान ही खरीदा जाए। इस मौके पर उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री सुरेन्द्र कुमार गोंड़, तहसीलदार, संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं धान बेचने आए कृषक उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES