मालथौन
दर्दनाक हादसा : करंट लगने से मां बेटे की मौत
। सागर जिले के थाना मालथौन अंतर्गत दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां करंट लगने से मां बेटे की मौत हो गई।
9 बर्षीय लड़के को बिजली के करंट से झुलसते देख बचाने गई माँ भी चपेट में आ गई दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
मामला थाना अंतर्गत भैलेया गांव के खेत में काम रही महिला और 9 बर्षीय लड़का उस वक्त करंट की चपेट में आ गया जब वह नहाकर बिजली तारो के बाजू से गुजरा और चपेट में आ गया जिसे देखकर बचाने भागी मां भी करंट की चपेट में आ गई दोनों माँ बेटे बुरी तरह झुलस गए मौके से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ चिकित्सीय परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें