छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
--------------------------------------------------टोकन, बारदाने एवं मूलभूत व्यवस्थाओं के संबंध में किसानों से ली जानकारी

धान की नमी मापने के दिए निर्देश
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 6 दिसम्बर2021/ प्रबंध संचालक छ.ग.राज्य आपूर्ति निगम व सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी) तथा जिले के प्रभारी सचिव श्री निरंजन दास ने आज रायगढ़ जिले के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सचिव श्री दास ने धान उपार्जन केन्द्र बरमकेला का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने धान की क्वालिटी, धान की नमी का मापन एवं धान की तौलाई का निरीक्षण किया। इस दौरान धान विक्रय करने आए किसानों से चर्चा की। उन्होंने किसानों से टोकन, बारदाने एवं मूलभूत व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिस पर वहां उपस्थित ग्राम खोरी निवासी किसान श्री शीतल कुमार नायक ने बताया कि उपार्जन केन्द्र में किसानों के लिए सभी प्रकार की समुचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही टोकन प्रदान एवं तौलाई भी समय पर हो रही है। बरमकेला निवासी श्री भागीरथी सिदार ने बताया कि केन्द्रों में सभी प्रकार की समुचित व्यवस्था की गई है। टोकन भी समय में मिल जा रहा है एवं भुगतान भी समय से बैंक के माध्यम से की जा रही है। यहां उन्होंने प्रबंधक श्री धरमपाल से उपलब्ध बारदानों के संबंध में जानकारीे ली। उपार्जन केन्द्र में बारदानों की सिलाई व्यवस्था को भी देखा तथा उन्होंने बारदानों की सिलाई का कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए, जिससे खरीदी प्रभावित न हो। इसके साथ ही उन्होंने प्रबंधक को उपार्जन केन्द्र को सुबह जल्दी प्रारंभ करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को धान विक्रय करने में और अधिक सुविधा हो सके।  
       इसके पश्चात सचिव श्री दास ने सरिया उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां धान तौलाई का निरीक्षण किया। सचिव श्री दास द्वारा समिति प्रबंधक से नए एवं पुरानें बारदानों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बारदानों की सिलाई का कार्य उर्पाजन केन्द्र में करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मिलरों द्वारा धान उठाई के संबंध में जानकारी ली। जिस पर समिति प्रबंधक द्वारा बताया गया कि मिलर्स द्वारा धान की उठाई की जा रही है। इसके पश्चात उन्होंने कनकबीरा उपार्जन केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने वर्तमान में धान खरीदी के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान आज के लिए वितरित किए गए टोकन की जानकारी ली। जिस पर समिति प्रबंधक श्री निराकार पटेल द्वारा बताया कि आज के लिए 15 टोकन प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि एक दिन पूर्व वर्षा होने एवं धान में नमी होने के कारण टोकन कम वितरित किए गए है। इस दौरान सचिव श्री दास द्वारा उर्पाजन केन्द्र में धान की तौलाई एवं धान की नमी का निरीक्षण भी किया गया। उन्होने निर्देश दिया कि अधिक नमी वाले धान की खरीदी न की जाए।
          इसके बाद उन्होंने धान उर्पाजन केन्द्र सालर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हसौद निवासी किसान श्री अभिलाल से चर्चा की। उन्होंने पूछा कि उर्पाजन केन्द्र में किसी प्रकार की समस्या तो नही है। जिस पर श्री अभिलाल ने बताया कि टोकन से लेकर सभी प्रकार की मूलभूत व्यवस्था उपार्जन केन्द्र में की गई है। सचिव श्री दास ने समिति प्रबंधक श्री नरेश जायसवाल को निर्देश दिया कि बारदाने का सिलाई का कार्य उपार्जन केन्द्र में करवाया जाए। जिससे सिलाई का कार्य में तेजी आएगी एवं खरीदी की गति प्रभावित नहीं होगी। इसके पश्चात उन्होंने पटेलपाली धान संग्रहण केन्द्र का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने रियापारा रायगढ़ वार्ड क्रमांक 8 स्थित उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने चांवल की क्वॉलिटी, पीओएस मशीन, टैबलेट मशीन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही वहां उपस्थित हितग्रहियों से व्यवस्था एवं नियमित सामग्री वितरण के संबध में जानकारी ली। उन्होंने पटेलपाली धान उपार्जन केन्द्र का भी निरीक्षण कर वहां खरीदी तथा सुविधाओं का जायजा लिया।
       प्रभारी सचिव श्री निरंजन दास ने पुसौर विकासखण्ड के छपोरा के धान उपार्जन केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने धान खरीदी के साथ ही किसानों के लिए तैयार की गई सुविधाओं का भी जायजा लिया। यहां किसानों के लिए शेडयुक्त बैठक व्यवस्था के साथ स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की गई है। साथ ही किसानों के लिए टीवी लगाया गया है। श्री दास ने तैयार की गई सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने केन्द्र में धान खरीदी सुबह जल्दी शुरू करने के निर्देश दिए। जिससे उस दिन के लिए कटे टोकन के तहत खरीदी समय पर पूरी कर ली जाए।
         इस दौरान एसडीएम रायगढ़ श्री युगल किशोर उर्वशा, जिला खाद्य अधिकारी श्री जी.पी.राठिया, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री सुरेन्द्र कुमार गोंड़, सहायक खाद्य अधिकारी श्री चितरंजन सिंह, नॉन जिला प्रबंधक श्री आदि नारायण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES