छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
----------------------------------------------------------
रायपुर ,काफी लंबे समय के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्म की रोमांटिक जोड़ी मन कुरैशी व अनीकृति चौहान की जुगलबंदी डार्लिंग प्यार झुकता नहीं में एक बार फिर युवा दिलों में राज करने में कामयाब होते नजर आई है। डायरेक्टर प्रणव झा ने इमोशनल कॉमेडी और एक्शन से भरपूर पारिवारिक फिल्म बनाने की कोशिश की है जिसमें वे कामयाब होते नजर आए। मन और अनिकृति काफी अनुभवी होने के कारण फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग देखने को मिली है। अमलेश नागेश छत्तीसगढ़ी दर्शकों में यूट्यूब पर कॉमेडी की छाप बरकरार रखी। वही चिरपोती दादू भी हंसाने में सफल रहे। फिल्म में गीत संगीत का भी बहुत अच्छे से ख्याल रखा गया है। सिनेमा हॉल में दर्शकों को गाने झूमने पर मजबूर करते हैं। प्रणव झा ने फिर एक बार अपने डायरेक्शन को काफी हद तक सफल करें छत्तीसगढ़ी दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने की भरपूर कोशिश की है.

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES