--------------------------------------------------रायपुर सिटी - राजधानी रायपुर शहर में वर्तमान में निरंतर बढ़ रहे ठण्ड के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री प्रभात मलिक के आदेशानुसार निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में आमजनों की सुविधा की दृष्टि से भिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है. नगर निगम के जोन क्रमांक 8 के जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव ने बताया कि महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री प्रभात मलिक के आदेशानुसार नगर निगम जोन क्रमांक 8 के तहत आने वाले जोन क्रमांक 8 के कार्यालय परिसर एवं महोबा बाजार चौक में आमजनों को ठण्ड से सुरक्षा की दृष्टि से अलाव जलाने की व्यवस्था प्रशासनिक तौर पर जोन के स्तर पर दी गयी. महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री प्रभात मलिक ने सभी जोन कमिश्नरों को जोन के विभिन्न प्रमुख सार्वजनिक स्थानों में आमजनों को ठण्ड से सुरक्षा की दृष्टि से अलाव की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
राजधानी में बढ़ी ठंड, महापौर श्री एजाज ढेबर के निर्देश पर नगर निगम ने जगह-जगह की अलाव की व्यवस्था
Bundelidarshan.in
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें