----––-----------------------–----------------–कोरबा पुलिस ने आदतन बदमाश गोपु पांडेय के पुरानी बस्ती स्तीथ निवास पर दबिश दी।गोपु पांडेय के विरुद्ध कई अपराध दर्ज है,और गुंडा लिस्ट में भी उसका नाम शामिल है ।गोपु पांडेय आरक्षक किरीत राम पटेल हत्याकांड के आरोपी कुख्यात गैंस्टर चीना पांडेय का छोटा भाई है।गोपु पांडेय भी अपने भाई के नक़्शे कदम पर चलकर क्राइम की दुनिया में अपने कदम जमा चुका है।पुलिस को गोपु पांडेय के घर पर किसी संदिग्ध व्यक्ति के रूके होने और हथियार छिपे होने की सूचना मिली ।माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए तत्काल टीम रवाना कर दबिश दी।
इस दबिश की वजह से पूरे कोरबा शहर के बदमाशों में ख़ौफ़ का माहौल आ गया है और आम जन मानस में ख़ुशी महशूस की जा रही है और पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो रहा है।साथ ही पुरानी बस्ती के लोग जो गोपु पांडेय और उसके भाई चीना पांडेय के आतंक से परेशान थे उनके चेहरे पर ख़ुशी की झलक देखी जा सकती है और कोरबा शहर वासी एस पी सर के इस कदम को काफ़ी सराह रहे है ।जब से कोरबा में भोजराम पटेल पुलिस कप्तान के रूप में कोरबा जिले में आए तब से अवैध कारोबारियों और गुंडे बदमाशों के हौसले पस्त हो गए है।पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा आते साथ कबाड़ चोर,डीज़ल चोर और कोयला चोरों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है और साथ ही उनके द्वारा कोरबा ज़िले में अब तक की सबसे बड़ी गुंडा लिस्ट जारी की गयी है।
और उनके द्वारा की जा रही सोशल पुलिसिंग के कारण आम लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ रहा है है।
एक टिप्पणी भेजें