-----------------------------------------------------
रायगढ़, 20 दिसम्बर2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने जिले में नगरीय निकाय आम/उप निर्वाचन 2021 के लिए हो रहे मतदान का निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल भी साथ रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने सारंगढ़ व रायगढ़ के विभिन्न मतदान केन्द्र के निरीक्षण में पहुंचे। कलेक्टर श्री सिंह ने सारंगढ़ के नगर पालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, शासकीय नवीन प्राथमिक शाला झरियापारा व जनपद पंचायत परिसर में बनाये गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मतदान संपन्न करवा रहे महिला अधिकारियों से मतदान के केन्द्र में हुए मतदान प्रतिशत और मतदाताओं की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से सुव्यवस्थित रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ नगर पालिका परिषद में इस बार सभी 24 केन्द्रों में मतदान कार्य 96 महिला अधिकारी-कर्मचारियों की टीम द्वारा संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने रायगढ़ नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 के उप निर्वाचन के लिये कौहाकुंडा में बनाये गए मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पीठासीन अधिकारी से हुए मतदान की जानकारी ली। उन्होंने केन्द्र में बनाये तीनों पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया और सेक्टर अधिकारी से मतदान प्रतिशत और मतदाताओं की संख्या की बूथवार जानकारी ली।
स्ट्रांग रूम का लिया जायजा
कलेक्टर श्री सिंह ने सारंगढ़ के मंगल भवन में बनाये गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। यहां रिटर्निंग ऑफिसर श्री नंद कुमार चौबे ने उन्हें स्ट्रांग रूम में मतदान के पश्चात मतगणना तक मतपेटियों को सुरक्षित रखने और उसकी मॉनिटरिंग के लिए की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
एक टिप्पणी भेजें