छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

नपा परिषद ने पीआईसी में हर्ष ध्वनि से किया अनुमोदन

खरसिया। नगर पालिका परिषद में शुक्रवार को अध्यक्षीय परिषद की विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद नंदकुमार पटेल के नाम से शहर के मार्गों का नामकरण करने अनुमोदन किया गया।

वहीं पालिका की सीमा के अंतर्गत आने वाले प्रमुख मार्गों के नामकरण को लेकर मदनपुर से नये रेलवे फाटक तक का मार्ग पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व.जागेराम शर्मा के नाम से प्रस्तावित हुआ। वहीं महका गेट से श्री परशुराम चौक तक का मार्ग शहीद नंदकुमार पटेल के नाम से प्रस्तावित हुआ। सुभाष चौक से पुरानी बस्ती चौक तक का मार्ग पूर्व विधायक तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित वैद्य बेगराज शर्मा तथा  पुत्री शाला मार्ग को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित मदन लाल शर्मा के नाम से और स्टेशन चौक से सिंधी कॉलोनी तक स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर रघुवीर सिंह जूदेव के नाम से प्रस्तावित किया गया। ऐसे में नगर सरकार की अध्यक्षीय परिषद ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने करतल ध्वनि से और सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती राधा शर्मा एवं वरिष्ठ युवा कांग्रेसी नेता सुनील शर्मा ने मार्गों के नवीन नामकरण पर हर्ष व्यक्त किया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES