//अभिषेक नामदेव बमीठा खजुराहो//
नामांकन के आखिरी दिन रही नामांकन भरने वालो की अच्छी खासी भीड़
पंचायत चुनाव की नामांकन फार्म भरने अपने अपने समर्थकों के साथ पहुचे लोग आपको बता दें नामांकन दाखिल के आखरी खासी भीड़ देखने को मिली है पंचायत और जिला, जनपद के चुनावों की तारीख का जैसे ही ऐलान हुआ बेसे ही चुनावी मैदान में अपना दम खम दिखाने के लिए गांव गांव और मुहल्ले मुहल्ले से चुनाव लड़ने वाले अपने अपने समर्थकों को लेकर फॉर्म भरने पहुचे जगह जगह
चुनावी चर्चाये लगने लगी वही लोग चुनाव की नइया बीच बीच मे डगमगाते देख भी हैरान है क्या करे क्या न करे एक तरफ पिछड़ा वर्ग आरक्षण पर रोक लगी हुई है वही अन्य आरक्षण वाली पंचायतों में चुनाबी गरमा गर्मी तेज हो गयी है 20 दिसम्बर को नामांकन की आखरी तारीख को देखते हुए नामांकन भरने वाला की 10 पंचायतो की लंबी कतार आज बमीठा पंचायत में देखने को मिली है
एक टिप्पणी भेजें