कोसीर - कोसीर मुख्यालय के ग्राम पंचायत सिलयारी के सरपंच विश्वनाथ बसन्त ने अपने गांव रक्शा के युवक रोशन भारद्वाज के ऊपर लिखित शिकायत कोसीर थाने में किया है जिसमें सरपंच ने आरोप लगाते हुए बताया कि रोशन भारद्वाज के दुवारा मेरे घर से ग्राम पंचायत का प्रस्ताव पत्रक चुराकर फर्जी प्रस्ताव कर ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य की रुपये को स्वीकृत कराकर निकलने की मंशा से कूटरचना कर नियम विरुद्ध कार्य की घटना प्रकाश में आया है ।जिसकी जानकारी होने पर गांव में पहले पंचायत हुई फिर सरपंच ने युवक के खिलाफ लिखित में शिकायत की है । 

*क्या है पूरा मामला ग्राम पंचायत*

सिलयारी के आश्रित ग्राम रक्शा के एक युवक रोशन भारद्वाज दुवारा अपने ग्राम पँचायत के पँचायत प्रस्ताव पत्रक में अपने पिता रामनिवास पिता मनोहर के नाम से 16 अप्रैल 2021 के प्रस्ताव क्रमांक 18 में प्रस्ताव में ननकी डबरी निर्माण के लिए  प्रस्ताव लिखा गया है जिसमे सरपंच का हस्ताक्षर अंकन है डबरी निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 38 हजार की स्वीकृति के लिए इंजीनियर को पत्र दिया था जिसमें ग्राम पंचायत का प्रस्ताव ,3 साल प्रमाण पत्र और एक अन्य प्रमाण पत्र सबमिट था इस तरह इंजीनियर के पास प्रस्तुत किया था ।इसकी जानकारी सरपंच को इंजीनियर से बात हुई तो पता चला सरपंच की माने तो सरपंच के दुवारा कोई ऐसा प्रस्ताव नहीं किया गया था तब इंजीनियर को सरपंच ने कहा कि कौन प्रस्ताव को दिया है तब इंजीनियर ने रोशन का नाम बताया । इस तरह कूटरचना कर फर्जी किया जा रहा था ।सरपंच विश्वनाथ ने मीडिया को बताया कि मेरे घर में गांव के लोग आते जाते रहते है मेरे घर से रोशन कोरे प्रस्ताव में मेरे हस्ताक्षर वाला ग्राम पंचायत का प्रस्ताव पत्रक चुराकर अपने फायदा के लिए ले गया है मेरे दुवारा कोई प्रस्ताव नहीं किया गया है जो इंजीनियर के पास अन्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया है जिसमें सचिव और सरपंच का हस्ताक्षर फर्जी है ।कूटरचना कर अपने पिता के नाम से यह रुपये निकलने की कोशिश कर रहा था अगर सही समय मे मुझे जानकारी नहीं हुई होती तो रुपये आहरण हो गए होते ।कोसीर थाने में उचित कार्यवाही की मांग किया गया है । सरपंच के साथ गांव के उप सरपंच और अन्य ग्रामीण शिकायत करने पहुंचे थे ।
----------------
*क्या कहते हैं कोसीर थाना प्रभारी*

सिलयारी सरपंच के दुवारा शाम को लिखित में शिकायत किया गया है ।शिकायत के आधार पर आगे की जांच किया जाएगा ।
जयमंगल पटेल 
उप -निरीक्षक थाना प्रभारी कोसीर

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES