//रिपोर्टर बुंदेली दर्शन न्यूज़ जिला ब्यूरो उमरिया जय प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट//

पटेहरा बीट अंतर्गत मादा तेंदुआ शावक का  मिला शव

=उमरिया/मानपुर

पटेहरा बीट अंतर्गत मादा तेंदुआ शावक का शव मिला बन परिक्षेत्र मानपुर बफर अंतर्गत पटेहरा बीट के कक्ष क्रमांक बीएफ 641 स्थान भेड़ादेव नाला के समीप वन क्षेत्र में दिनांक 8/12/2021 को एक नग मादा तेदुआ का सव मृत अवस्था में पाया गया घटना की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय वीटगार्ड पटेहरा भाग 1 के बीटगार्ड दलवीर सिंह द्वारा सर्वप्रथम वन परिक्षेत्राधिकारी मानपुर को अवगत कराया गया जिस पर मानपुर वन परिक्षेत्राधिकारी मुकेश कुमार अहिरवार फौरन ही मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया


 तथा उक्त घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी  श्रीमती श्रद्धा पेन्द्रे उप वन मंडल अधिकारी मानपुर लबित भारती वन मंडल अधिकारी एवं उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया वी एस अन्निगिरी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया को देते हुए पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया से मृत शव का पोस्टमार्टम करते  हुए  वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में शव दाह कराया गया है घटना की प्रारंभिक जांच से उक्त शावक की मृत्यु प्राकृतिक रूप से होना प्रतीत होता है फॉरेंसिक टीम द्वारा शव का पीएम उपरांत सैंपल एकत्र कर जांच हेतु फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है प्रकरण की विवेचना जारी है उक्त घटना की सूचना प्राप्त होने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर  मुकेश कुमार अहिरवार उप वन मंडल अधिकारी मानपुर श्रीमती श्रद्धा पेन्द्रे उप वन मंडल अधिकारी पनपथा स्वरूप दीक्षित, पशु चिकित्सा सहायक सलयज्ञ डॉ नितिन गुप्ता, परिक्षेत्र सहायक सेमरा सेख नजीर, वनरक्षक दलवीर सिंह, रोशन लाल तिवारी,जनार्दन प्रसाद गौतम  एवं अन्य सुरक्षा श्रमिक मौके पर मौजूद रहे

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES