छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

कोरबा/22 दिसंबर 2021/ कोरबा ज़िले में शीत लहर से लोगों को बचाने प्रशासन ने सभी इंतज़ाम किए है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद ज़िले में उम्रदराज़ लोगों और ज़रूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए ग्राम पंचायत और गाँव गाँव तक सभी उपाय कर लिए गए है। आज कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने अपने करतला विकासखंड प्रवास के दौरान ज़रूरतमंद बुजुर्गों को ठंड से बचाने कंबलों का वितरण किया। ज़िले के सभी विकासखंडों में भी गाँव गाँव में लोगों को ठंड से बचाने कंबलों का वितरण किया जा रहा है । इसके साथ ही गाँव गाँव में सार्वजनिक स्थलों पर प्रशासन द्वारा अलाव भी जलवाए गए है। प्रशासन द्वारा लोगों को शीत लहर से बचने के तरीक़े भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और मितानिनो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भी बताए जा रहे है। लोगों को गरम पेय पीने और ठंड से बचने लगातार गरम कपड़े पहनने रहने की भी सलाह दी जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES