छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

खरसिया। तहसील प्रांगण में सार्वजनिक शौचालय के अभाव को लेकर युवा तुर्क जयप्रकाश डनसेना एवं किसान मोर्चा मंडल के अध्यक्ष नूतन पटेल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र निर्माण की मांग की है।

बताना लाजमी होगा कि मदनपुर स्थित तहसील प्रांगण में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, व्यवहार न्यायालय, मनरेगा और एसडीओपी कार्यालय आदि कई अनुविभागीय कार्यालय संचालित होते हैं। ऐसे में यहां प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है। वहीं परिसर में एक भी सार्वजनिक शौचालय ना होने से विशेषकर महिलाओं को तथा हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में युवा तुर्क जयप्रकाश डनसेना आदि ने सोमवार को एसडीएम अभिषेक गुप्ता को ज्ञापन के माध्यम से शीघ्र सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग की है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES