//रिपोर्टर सतीश कुमार रजक//

श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया पांचमे मासिक नेत्र शिविर का आयोजन
बकस्वाहा में उत्थान सेवा संस्थान द्वारा पांचमी बार नेत्र शिविर आयोजित किया गया है।संस्था द्वारा हर माह आयोजित होने वाले शिवर का  आयोजन बकस्वाहा के बुधवार बाजार स्थित संस्कार कम्प्यूटर एंड कोचिंग इंस्टीट्यूट में किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात उद्घाटन समारोह आयोजित कर किया गया जिसमे हेलीकॉप्टर हादसे में वीर गति को प्राप्त हुए जनरल वी.के. रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि में मुख्य रूप से रिटायर्ड शिक्षक रमेश तिवारी, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य अरविंद तिवारी एवं लेब असिस्टेंट गनेश प्रजापति के साथ रमेश बिल्थरे, महेंद्र जैन साथी, ब्राजगोपाल सोनी आदि लोग उपस्थित रहे। 10  दिसम्बर को आयोजित इस शिविर में सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट की चकित्सा टीम द्वारा 150 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया एवं पिछले महीने जिन लोगों के ऑपरेशन हुए थे उनको दूसरा चश्मा निः शुल्क प्रदान किया गया। इस माह के शिविर में 39 लोगों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट विशेष बस के द्वारा भेजा गया है।पूर्व में आयोजित हो चुके शिवरों सहित अब तक संस्था द्वारा लगभग 350 लोगों की आंखों का ऑपरेशन के लिए भेजा जा चुका है। उत्थान सेवा संस्थान द्वारा मरीजों की देख भाल के लिए वोलेंटियर के रूप में कपिल देव तिवारी एवं राज किशोर कुशवाहा को मरीजों के साथ भेजा गया।  उत्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष इंजी. देवकी नंदन गंधर्व द्वारा बताया गया की इस माह  सदगुरु चिकित्सालय चित्रकूट में मरीजों की संख्या की अधिकता को देखते हुए शिविर का अधिक प्रचार प्रसार नही किया गया और अगले माह भी काम प्रचार प्रसार किया जाएगा इसके बाद जैसे ही वहा मरीजों की संख्या कम होगी तो प्रचार प्रसार तेज किया जायेगा।
शिविर में मुख्य सहयोगी के रूप में मंडल उपाध्यक्ष ब्रजेश तिवारी, समाजसेवी महेंद्र जैन(साथी),अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री मोहित पटेल, सुभाम नामदेव, शिवांश खरे, बंटी शाह, आदि लोग उपस्थित रहे। स्यमशेवक के रूप में संस्कार कंप्यूटर एंड कोचिंग इंस्टीट्यूट के छात्र मुकेश विश्वकर्मा, रमन अहिरवार, बबलू यादव, अविनाश सोनी, रोहित दुबे, राघवेंद्र लोधी, कमल अहिरवार उपस्थित रहे और शिविर की व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
इस माह के शिविर के प्रभारी शिवांश खरे ने सभी सहयोगियों एवं शाह ट्रेडर्स एवं नगर परिषद बकस्वाहा को सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES