छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

सारंगढ :-सारंगढ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खैरा छोटे के शासकीय उचित मूल्य की दुकान के पूर्व संचालन समूह भवानी महिला स्व-सहायता समूह को 228 क्विंटल चावल के हेराफेरी एवं बारदाना जमा नहीं करने व राशनकार्ड धारियों का चावल ऑनलाइन कर फ़ोटो लेकर आज तक राशनकार्ड धारियों को चावल वितरण नहीं किया गया है उक्त शिकायत पर शासकीय उचित मूल्य दुकान खैरा छोटे से भवानी महिला स्व-सहायता समूह को 6 माह पूर्व निलंबित कर दिया गया था लेकिन सवाल यह उठती है कि आज तक भवानी महिला स्व-सहायता समूह के संचालक ऊपर रिकवरी की कार्यवाही नहीं हुआ जब राशनकार्ड धारकों ने पूर्व संचालक से चावल के लिए बोलते हैं तो संचालक स्पष्ट बोलता है चावल नहीं दूंगा मेरा जो करना है कर लो इससे यह स्पष्ट होता है कि कही न कही शासन को चुनौती दे रहा हैं या उच्चाधिकारियों तक चढ़ावा पहुँच गया होगा शिकायतकर्ता का कहना हैं अगर भवानी महिला स्व-सहायता समूह से रिकवरी नहीं होता हैं तो वह आगे कलेक्टर   से शिकायत करने के लिए बाध्य रहेगा जिसकी जवाबदारी प्रशासनिक अधिकारियों की होगी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES