रिपोर्ट सतीश कुमार रजक

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बक्सवाहा की महाप्रबंधक ने की जांच, करोड़ो रूपये की राशि के आहरण के लगाये गए थे आरोप

सोमवार को डीआर तथा महाप्रबंधक ने जिला सहकारी  केंद्रीय बैंक शाखा बक्सवाहा की जांच की है गौरतलब है कि दुग्ध समितियों के  नाम पर फर्जी खाते बनाकर राशि का आहरण किए जाने के आरोप शिकायती पत्र के माध्यम से हितग्राहियों द्वारा लंबे समय से लगाये जा रहे थे जिसके बाद सोमवार को डीआर तथा महाप्रबंधक ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बक्सवाहा में पहुंचकर सारा रिकॉर्ड जप्त किया. तथा उन्होंने कहा कि सारा रिकॉर्ड मैने अपने पास रखा है. उसमें परीक्षण कर जो  नियम विरुद्ध पाया जाएगा. उस पर वैधानिक रूप से विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी


Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES