नहीं हो रही कोई भी कार्यवाही सरपंच बना बाहुबली
ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर कहा- कराई जाए भ्रष्टाचार की जांच लेकिन सरपंच के सामने बौने साबित हुए अधिकारी


न्यूज़ नौगांव  नौगांव जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चंद्रपुरा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन देकर ग्राम पंचायत में सरपंच द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में घटिया सामग्री का उपयोग करने सहित व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत की है
पत्रकारों द्वारा लगातार मामले को अधिकारियों के सामने रखा जा रहा है लेकिन जांच के लिए जिम्मेदार नौगांव जनपद की सीईओ अंजना नागर द्वारा भ्रष्टाचार की जांच नहीं कर रही हैं
ग्रामीण भी जनपद पंचायत सीईओ तथा 181 पर शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो अब ग्रामीण जिले के मुखिया के पास भ्रष्टाचार की शिकायत करने पहुंचे
कलेक्टर से शिकायत होने के बाद जिला पंचायत सीईओ अमर बहादुर सिंह ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर पंचायत के सभी भुगतान रोकने की बात कही थी
जैसे ही जांच का दौर शुरू होना था कि कलेक्टर शीलेंद्र सिंह का स्थानांतरण हो गया और यह जांच ठंडे बस्ते में जा पहुंची
अब देखना है कि नवागत कलेक्टर द्वारा इस मामले को कितना संज्ञान में लिया जाता है दूसरी ओर सरपंच की तानाशाही का रवैया लगातार चल रहा है वह आज भी काम ग्राम पंचायत में खुले तौर पर करा रहा है

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES