छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 44 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जबकि आज एक भी मरीज की मौत नही हुई है। वहीं 39 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राजधानी रायपुर से 7 मरीज मिले है। वहीं दुर्ग से 4 मरीज सामने आएं है।

इसी तरह राजनांदगांव से 3 , बालोद से 2, बेमेतरा से 4, कबीरधाम से 0, धमतरी से 6, बलौदा बाजार से 4, महासमुंद से 1, गरियाबंद से 0, बिलासपुर से 3, रायगढ़ से 1, कोरबा से 3, जांजगीर चापा से 0, मुंगेली से 1, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 4, सरगुजा से 0, कोरिया से 0, सूरजपुर से 0, बलरामपुर से 0, जशपुर से 0, बस्तर से 0, कोंडागाँव से 0 , दंतेवाड़ा से 0, सुकमा से 0, कांकेर से 1, नारायणपुर से 0 बीजापुर से 0 मरीजों की पहचान हुई है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES