छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
--------------------------------------------------------------------------खरसिया। दिनों दिन बढ़ रही ठंड और कोरोना के तीसरे स्ट्रेन ओमीक्रॉन के बढ़ रहे कैसेज़ चिंताजनक स्थिति पैदा कर सकते हैं। ऐसे में अपना दायित्व निभाते हुए खरसिया टीआई एसआर साहू और चौकीप्रभारी जीपी बंजारे ने पेट्रोलिंग कर लोगों को आगाह किया कि मास्क पहनना अब और ज्यादा जरूरी हो गया है।
आने वाली तीसरी लहर से बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करना बहुत आवश्यक है। ऐसे में खरसिया पुलिस ने पेट्रोलिंग कर जगह-जगह मास्क चेकिंग अभियान चलाया। वहीं दल बल ने जताया कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग अपनी बदमाशियों से बाज आएं, पुलिस की नजर चप्पे-चप्पे पर है। उल्लेखनीय होगा कि बीते दिनों नगर में दो जगह चोरी की वारदातें हुई हैं, ऐसे में खरसिया पुलिस विशेष सक्रियता से अपनी ड्यूटी निभा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES