रिपोर्टर जितेंद्र यादव
जरूवाखेड़ा:-
श्री देव हनुमान मंदिर परिसर में विराजमान श्री रामजानकी जी की प्राणप्रतिष्ठा के 5 वर्ष पूर्ण होने पर वेदी हवन एवम पूजन का कार्यक्रम समपन्न हुआ सायंकालीन बेला में विशाल कन्या भोजन हुआ।
आज सागर जिले की ग्राम पंचायत मूड़रा जरूवाखेड़ा के ग्राम मूड़रा हनुमान मंदिर में विराजित रामजानकी जी की प्राणप्रतिष्ठा के 5 वर्ष पूर्ण होने पर पंडित राजकुमार शास्त्री के आचार्युत्व में एक दिवसीय हवन पूजन का कार्यक्रम समपन्न हुआ जिसमे मुख्य यजमान लखन सिंह राजपूत रहे एवं समस्त राजपूत परिवार के साथ ग्राम के वरिष्ट लोगों की उपस्थिति खास रही साथ ही ग्रामवासियों का इस आयोजन को सफल बनाने में बिशेष योगदान रहा हैं।
सायं कालीन वेला में विशाल कन्या भोजन का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।हम आपको बता दे कि ग्राम मूड़रा में विराजमान हनुमानजी के मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ ही आज से लगभग 5वर्ष पूर्व भगवान राम जानकी का मंदिर निर्माण और प्राणप्रतिष्ठा की गई थी जिसमें ग्राम के राजपूत परिवार की अहम भूमिका रही और ग्रामीणों का सहयोग भरपूर रहा।आज फिर राजपूत परिवार द्वारा भगवान की प्राणप्रतिष्ठा के 5वर्ष पूर्ण होने पर हवन पूजन और कन्या भोजन का कार्यक्रम किया गया जिसमें समस्त ग्राम का भरपूर सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें