हटा - दमोह मार्ग पर ग्राम बमोरिया के पास कार अचानक अनियंत्रित हुई और पलट गई । दुर्घटना में गंभीर चोट लगने से सचिव राममिलन की मौत हो गई । कैलाश यादव , सुर्वेंद्र ठाकुर , केदार सिंह और अनिल घायल हुए है । घटनाक्रम की सूचना मिलते ही हटा थाना के एएसआई राकेश पाठक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया । शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है । घटनाक्रम की खबर मिलते ही मृतक के परिजन दमोह के लिए रवाना हुए है ।
अमानगंज गए पंचायत सचिव समेत 5 लोगों की कार लौटते समय अनियंत्रित होकर पलट गई । दुर्घटना में ग्राम पंचायत लुहारी के सचिव की मौके पर मौत हो गई । सहायक सचिव , भाजपा मंडल महामंत्री समेत 4 लोग घायल हुए है । घटना हटा थाना क्षेत्र के हटा - दमोह मार्ग स्थित ग्राम बमोरिया के पास की है । राहतगढ़ ब्लॉक में पदस्थ सब इंजीनियर सचिन दुबे के बड़े भाई की शादी में शामिल होने के लिए नरयावली भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश यादव , सुर्वेंद्र सिंह ठाकुर , ग्राम पंचायत लुहारी सरपंच केदार सिंह , सचिव राममिलन सिंह ठाकुर और सहायक सचिव अनिल गंधर्व कार में सवार होकर अमानगंज गए थे । शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात करीब 3 बजे वापस सागर लौट रहे थे ।
एक टिप्पणी भेजें