//प्रेस नोट छतरपुर पुलिस//

थाना बमीठा चौकी चंद्रनगर पुलिस द्वारा ग्राम चंद्रनगर से चोरी गयी बोलेरो पिक अप वाहन कीमती करीबन 4 लाख रुपए का  मुरैना जिला से की बरामद 

दिनांक 22/11/21 की रात्रि में ग्राम चंद्रनगर से बोलेरो पिकअप गाड़ी को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी जिस पर थाना बमीठा में अपराध क्रमांक 431/21 धारा 379 भादवी पंजीबद्ध कर उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए विवेचना की गई तथा चोरी हुई पिकअप के तलाश की गई जो  विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर चोरी गई बोलेरो पिकअप गाड़ी ग्राम जालौन थाना अम्बाह जिला मोरेना क्षेत्र में देखी गई है जो तत्काल विशेष टीम  रवाना कर उक्त चोरी के गई बोलेरो पिकअप वाहन कीमती करीबन 4 लाख रूपये की जालौन जिला मोरेना थाना अम्बाह क्षेत्र से बरामद की गई व मामले में अन्य तत्वों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

   उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के निर्देशन  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह व  श्री एसडीओपी महोदय मनमोहन बघेल  व थाना प्रभारी बमीठा श्री राजेश बंजारे मार्गदर्शन में  उपरोक्त करवाई  में चौकी प्रभारी चंदनगर उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार आरक्षक भारत की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES