जिला ब्यूरो हृदेश कुमार
*न्यूज़ राजनगर* मुखबिर की सूचना पर ग्राम डहर्रा में कुछ लोग जुआ खेल रहे है सूचना पर पुलिस ने रेड की जिसमें जुआ खेलते हुए मिले फड से 41,300 नगद एवं 52 ताश के पत्ते मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर आरोपियों 1-हरिराम पटेल पिता गजराज पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी डुमरा,2-पुष्पेंद्र पटेल पिता लक्ष्मण , उम्र 24 वर्ष निवासी डहर्रा 3-रमेश पिता राम प्रसाद पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी देव पुलिया, 4-कल्लू पिता शंकर पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी डहर्रा के विरुद्ध अप.क्र. 383/21धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया जुआ पकड़ने में थाना प्रभारी अनूप यादव एएसआई विनोद सिंह आरक्षक संजय सिंह आरक्षक नारायण सिंह का योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें