//ब्यूरो हृदेश कुमार छतरपुर//

27 वर्षीय युवक ने खाया जहर इलाज के दौरान मौतन्यूज़ राजनगर = राजनगर थाना अंतर्गत ग्राम भीलगांव के बाबूलाल आदिवासी पिता काशी आदिवासी उम्र 27 वर्ष ने दारू के नशे के चलते जहर खा लियाजैसे ही इसकी जानकारी परिवार वालों को लगी तो उन्होंने आनन-फानन में राजनगर हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय छतरपुर रिफर कर दिया जहां इलाज के दौरान छतरपुर हॉस्पिटल में मौत हो गई डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव को वाहन से डेड बॉडी को ग्रह ग्राम भीलगांव राजनगर भिजवा दिया है आपको जानकारी के लिए बता दूं बाबूलाल आदिवासी दारू के नसे का बहुत आदि था इसी के चलते उसने जहर खा लिया वहीं परिजनों ने बताया कि आज बाबूलाल आदिवासी की पत्नी की डिलीवरी राजनगर में हुई जिसने एक बच्चे को जन्म दिया पूर्व में भी उनके दो बच्चे हैं


Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES