सागर दि. 27/12/2021 "आवाज़" ग्रुप के वेनर तले एक ओपन माईक कार्यक्रम वी.पी.एस ठाकुर के संयोजन मे आशीष सर क्लासेस रैन बसेरा सागर स्थित किया गया। जिसकी व्याख्याता श्री आशीष पटेल सर, ने कि एंव मुख्य अतिथि के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम मे अतिथि यशवरा दुबे जी( नरसिंहपुर) कवि श्री प्रशाँत ढ़ेकले जी, अभिषेक जैन जी, रहे । विशेष प्रस्तुती रोहित विश्वकर्मा जीवन कुर्मी हिमांशु सैनी उदित साहू संस्कृति अंकित मिश्रा की रही। नवीन रचनाकारों मे डूडू पांडे, हेमंत खरारे, राजा बाबू,गोलू कुमार सेन मोनिका अवस्थी, आयुष श्रीवास्तव, डॉक्टर संदीप गौतम, अमर प्रताप कृष्णा सोलंकी सुलोचना राजपूत,
अभिषेक अहिरवार अमन सोनी कृतिज्ञा ठाकुर, हर्षिता सिंह, सुंदरम ठाकुर शिवनारायण मिश्रा सेहनाज,। ने काव्य पाठ किया । मंच संचालन हिमांशु सैनी ने किया । कार्यक्रम की रूपरेखा टीम ने तैयार की। कार्यक्रम मे सभी रचनाकारों को प्रमाण पत्र प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत मे आभार कवि प्रशाँत ढ़ेकले, उदित साहू जी ने व्यक्त किया।। विशेष आशीष सर क्लासेस रेन बसेरा के पास यहां पर bank, SSC, railway, vyapam, ki फ्री तैयारी कराइए जाति है, एक बार पढ़ कर जरूर देखे।
एक टिप्पणी भेजें