-----------------------------------------------खरसिया - स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर खरसिया ब्लॉक उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। वहीं शासकीय योजनाओं को सफल बनाने हेतु भी पूरी दिलचस्पी के साथ कार्य कर रहा है।
बता दें 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवारा मनाया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को सिविल अस्पताल मैं 11 पुरुषों की नसबंदी की गई। वहीं पखवाड़े के तहत पूर्व में 16 नसबंदी केस किए गए थे। इस तरह जिले भर में सर्वाधिक 27 पुरुष नसबंदी खरसिया ब्लॉक ने की है। उल्लेखनीय होगा कि मंत्री उमेश पटेल के मनोरुप चिकित्सा सुविधाओं में सतत इजाफा करते हुए सीएमएचओ डॉ.एसएन केसरी तथा बीएमओ डॉ.अभिषेक पटेल और सिविल अस्पताल खरसिया प्रभारी डॉ.दिलेश्वर पटेल के द्वारा पूर्ण निष्ठा तथा सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। वहीं नसबंदी पखवाड़े की सफलता में डॉ.डीएस पैकरा, डॉ.अभिषेक पटेल, सूरज पटेल एवं आरएचओ व एमटी का सराहनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें