छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

अम्बिकापुर / छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने शुक्रवार को सीतापुर प्रवास के दौरान 21 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किया। इसके अतिरिक्त छात्र सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत दुर्घटना में मृत बालक स्व. सागर तिर्की (प्राथमिक विद्यालय मझपारा सूर) की माँ श्रीमती दुलारी को एक लाख रुपये का चेक द्वारा प्रदाय किया गया।खाद्यमंत्री श्री अमरजीत भगत ने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार है। हम किसानों के हित के लिए सदैव खड़े हैं। देश में सर्वाधिक दर पर किसानों का मूल्य मिल रहा है। सभी धान खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है और धान खरीदी सुचारू रुप से जारी है। उन्होंने उपस्थित लोगों को आने वाले नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES