छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायपुर ,राजधानी रायपुर के जानता के बीच सबसे लोकप्रिय और मॉल में उनकी पहली पसंद रहने वाले पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल की नीलामी हो चुकी है। आपको बता दे की नागपुर की एक कंपनी ने इसे ख़रीदा है।  सूत्रों के मुताबिक नागपुर की कंपनी ने इस मॉल को 109 करोड़ में खरीदा है।

 मॉल का निर्माण नागपुर के उद्योगपति पदमेश गुप्ता ने किया। इसका उदघाटन 2018 में हुआ।मिली जानकारी के अनुसार बैंक का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण बैंक ने मॉल को अटेच कर लिया। सिटी सेंटर मॉल के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण Raipur Development Authority ने पंडरी में 9 लाख 60 हजार वर्ग फीट जमीन लीज पर दी। मॉल का शुरूआती दौर तो ठीक रहा पर बाद में नक्शे के विपरीत निर्माण का नोटिस जारी होने के बाद माल संचालक विवाद में आ गए। बड़ी संख्या में दुकानें खाली होने के चलते मॉल की माली हालत पर असर पड़ा। बैंक का लोन नहीं चुकाने से बैंक ने मॉल को नीलामी पर डाल दिया।सूत्रों के मुताबिक पहले 204 करोड़ नीलामी की दर रखी गई। इस पर कोई नहीं आगे नहीं आया। संबंधित बैंक ने रेट कम कर 164 करोड़ कर दिया।

 कोई नहीं आया तब नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण कर 109 करोड़ में मॉल को नागपुर की कंपनी ने खरीद लिया। 11.50 करोड़ का क्लेम सिटी सेंटर मॉल के विवादित एरिया का पुराना भूभाटक 11.50 करोड़ रुपए लंबित है। तीन साल पहले रायपुर विकास प्राधिकरण ने कोर्ट में इसके लिए क्लेम किया। कोर्ट से निर्णय आने के बाद भूभाटक की लंबित राशि प्राधिकरण को मिलेगी। 2019 से 2021 तक का भूभाटक मिल गया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES