//रिपोर्टर नीरज चौबे//

बड़ामलहरा।  मध्य प्रदेश चुनाव आयोग के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021-2022 के पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई।
उम्मीदवारों को आज से नामांकन फार्म मिलना शुरु हो गये हैं। बकस्वाहा बि.खं. के बाजना सेक्टर में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के तहत पंचायत भवन बाजना में नामांकन फार्म वितरण शुरु हो गया हैं। 
यहाँ ग्राम पंचायत बाजना, मझौरा, निमानी, कंजरा, ढिमरवां, भुजपुरा, दरगुवां के सरपंच व पंच पदों के लिए नामांकन फार्म वितरित एवं जमा किए जाएगें। एआरओ आरके अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन सुबह साढे 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कुल 37 नामांकन फार्म वितरित किए गये है। इनमें से सरपंच पद के लिए 16 व पंच पद के लिए 21 फार्म का वितरण किया गया है। साथ ही उन्होनें बताया कि नामांकन जमा करनें की अंतिम तिथि 20 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। 
एसडी विश्वकर्मा, सचिव जगदीश शुक्ला, मोहन सेन, ज्ञानी अहिरवार, शिवराम यादव, महेश शुक्ला, रो.स. अर्पण वाजपेयी, महेंद्र शुक्ला, गजराज लोधी को निर्वाचन कार्य हेतु सेक्टर बाजना में पदस्थ्य किया गया है। 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES