ब्यूरो रिपोर्ट,,

शहीद कमलेन्द्र यादव के परिजनों को मध्यप्रदेश पुलिस के आरक्षकों ने 2 लाख 51 हज़ार की आर्थिक सहायता की प्रदान भगवां - भगवां थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम बन्देलनखेरा निवासी कमलेन्द्र यादव जिनकी विगत 4 दिसम्बर को सेवा के दौरान सड़क हादसे से मौत हो जाने का मामला सम्पूर्ण प्रदेश ने देखा था। कमलेन्द्र यादव भगवां क्षेत्र के एक सरल स्वभाव के अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा दृढ़ निश्चय रहने वाले साहसी युवा थे जो मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे रहे थे।

 डयूटी के दौरान मथुरा उत्तरप्रदेश के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुलोरो एक पुलिया से टकरा गई थी। जिससे कमलेंद्र यादव की मौके पर मौत हो जाने से उनके परिवार समेत  पूरे क्षेत्र को एक गहरा शोक था। लेकिन आज दिनांक तक शासन की ओय से उनके परिवार को किसी भी प्रकार विशेष आर्थिक सहायता प्रदान नही की गईं। लेकिन मध्यप्रदेश पुलिस के आरक्षकों जो शहीद कमलेन्द्र यादव के साथ पड़े लिखे एवं नोकरी की उन्होंने आगे आकर कमलेन्द्र के परिवार के भरण पोषण के लिए रविवार को 2 लाख 51 हज़ार रुपये की राशि उनके पिता के हाथों में सौपी। एवं कमलेन्द्र यादव की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया। इसके उपरांत सभी आरक्षकों ने कमलेंद्र यादव को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। छतरपुर व टीकमगढ़ जिले के विभिन्न थानों से आये हुए आरक्षकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कमलेन्द्र यादव जैसा साहसी, दिलेर, ईमानदार, कर्तव्य प्रेमी व्यक्ति हज़ारों में एक होता है और एक ऐसा व्यक्ति हमारे बीच से चला गया इस बात का दुख हमे सदा रहेगा और कमलेन्द्र की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती इस मौके पर छतरपुर एवं टीकमगढ़ जिले के विभिन्न थानों के आरक्षक मोजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES