जिला ब्यूरो हृदेश कुमार
बस और कार की जोरदार टक्कर 2 की मौत 2 गंभीर रूप से घायल
न्यूज़ अलीपुरा हरपालपुर छतरपुर मिनी बस का कार से हुआ एक्सीडेंट,मौके पर दो लोगों की मौत दो गंभीर रूप से घायल छतरपुर से हरपालपुर जाने वाली डेली सर्विस बस क्रमांक MP 16 P 0191 जो कि सुजात कंपनी की बस छतरपुर से हरपालपुर जा रही थी
और यूपी पीएससी का पेपर देकर आगरा से लौट रहे चार व्यक्ति कार क्रमांक MP19 CB 4634 आ रही थी जो शाम 6:00 बजे अलीपुरा बड़ागांव के पास टकरा गई जिसमें कार सवार अर्जुन यादव एवं अरुण त्रिपाठी की मौके पर मौत हो गई जबकि सूरज यादव और अलका सिंह गंभीर रूप से घायल हुए सभी घायलों को हंड्रेड डायल की मदद से नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय छतरपुर रेफर कर दिया है जहां उनका इलाज जारी है सभी कार सवार सतना मैहर के बताए जा रहे हैं बीएससी का एग्जाम देकर आगरा से वापस मैहर सतना जा रहे थे
एक टिप्पणी भेजें