छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

-----------------------------------------------------नाकेबंदी कार्रवाई में कार से गांजा का अवैध परिवहन कर रहे दो गांजा तस्कर कंचनपुर के पास पकड़ाये....

● गिरफ्तार दो तस्कारों के साथ ओडिसा के गांजा बेचने वाले और जांजगीर के गांजा मंगाने वाले पर भी एफआईआर....

● जिले में बेक-टू-बेक गांजे पर कार्यवाही डोंगरीपाली पुलिस दुपहिया पर तस्करी कर रहे आरोपियों से जप्त किया गया था 50 किलो गांजा.... 

 रायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एएसपी लखन पटले के मार्गदर्शन पर गांजा के अवैध परिवहन पर जिले में लगातार कार्रवाही की जा रही है । कल डोंगरीपाली पुलिस द्वारा दो एनडीपीएस की कार्रवाई में तीन गांजा तस्करों से 50 किलो गांजा की जप्ती की गई थी । 

            इसी क्रम में दिनांक 26.12.2021 को एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के सुपरविजन एवं थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर कंचनपुर बेरियर के पास नाकेबंदी कर कार से गांजा का अवैध परिवहन कर रहे दो आरोपियों से 25 किलो गांजा की जप्त की गई है ।  

 दिनांक 26/12/2021 को थाना प्रभारी एसआई कमल किशोर पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि कंचनपुर बेरियर होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु लेकर आने वाले है, सूचना विश्वसनीय प्रतीत होने पर थाना प्रभारी द्वारा मुख्य मार्ग कंचनपुर बेरियर के साथ ही अंदरूनी रास्तों पर नाकेबंदी कराया गया था, इसी दरम्यान शाम करीब 18:00 बजे बजे सहायक उप निरीक्षक विमल कुमार यादव के साथ नाकेबंदी कर रहे स्टाफ द्वारा एक सफेद रंग के सेवरलेट कार क्रमांक CG 04 CP-8400 में ओडिसा की ओर से आ रहे दो व्यक्तियों को रोककर चेकिंग के कारण बताकर पूछताछ कर उनके वाहन की विधिवत तलाशी ली गई । कार के डिक्की के अंदर 25 प्लास्टिक पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला,जिसके वजन पर 25 किलो गांजा किमती 125000 रूपये का पाया गया  । दोनों आरोपियों से पूछताछ पर अपना नाम (1) डीकेश्वर प्रसाद चंद्रा पिता प्रेमलाल चंद्रा उम्र 28 वर्ष साकिन पिहरीद थाना माल खरौदा जिला जांजगीर चांपा (2) बादल राणा पिता हरिराणा उम्र 44 वर्ष साकिन देवलडुंढा थाना भठली जिला बरगढ (उडिसा) बताये । आरोपियों द्वारा अपने मेमोरंडम पर सोनपुर उडिसा के रितु राज से गांजा खरीद कर गोपाल चंद्रा साकिन बेलादुला जैजेपुर के पास लेकर जाना बताये । गिरफ्तार दो आरोपी डीकेश्वर प्रसाद चंद्रा एवं बादल राणा सहित गांजा के अवैध कारोबार में लगे रितु राज निवासी सोनपुर ओडिशा एवं गोपाल चंद्रा साकिन बेलादुला जैजेपुर पर थाना सरिया में धारा 20(B) NDPS Act के तहत कार्रवाई की गई है । गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में थाना प्रभारी के.के. पटेल, सहायक उपनिरीक्षक विमल यादव, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे, विपिन देहरी की अहम भूमिका रही है ।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES