मंगलवार को 10 मैच संपन्न हुएमें संपन्न हुए।


                रिर्पोट - अनुज नामदेव

 शमशाबाद शमशाबाद विधायक रूद्र प्रताप ने खिलाड़ियों से किया परिचय प्राप्त* खुरई। नगर के किला मैदान एवं नेहरू स्टेडियम मेंनगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा विधानसभा स्तरीयमंत्री ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार के दिन किला मैदान नेहरू स्टेडियम में 5-5 मैचमैच खेले गए। मुख्य अतिथि के रूप में शमशाबाद विधायक रूद्र प्रताप सिंह एवं प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य संदीप ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच का आनंद लिया कमेटी द्वारा विधायक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का मैं मैंमिंटो देकर देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री ने इस बड़े आयोजन को करा कर प्रतिभाओं को आगे आने का मौका दिया है उन्होंने किला मैदान को देख कर कहा कि ऐसा लग रहा है मानो हम अंतरराष्ट्रीय मैदान पर खड़े हो जहां पर अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन होता है। मंत्री ट्रॉफी का पहला मैच अब्दुल हमीद बाद और कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड 2के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल हमीद वार्ड की टीम ने 70 रनों का लक्ष्य कुशाभाऊ ठाकरे दो को दिया कुशाभाऊ ठाकरे की टीम मात्र 57 रन ही बना सकी। 13 रनों से अब्दुल हमीद वार्ड की टीम ने विजय प्राप्त टीम की ओर आकिल राईन को मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरा मैच शास्त्री वार्ड 3 और सुभाष वार्ड दो के बीच खेला गया सुभाष वार्ड ने 8 विकेट से मैच जीत लिया। सुभाष की ओर से फहीम कुरैशी ने 25 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।तीसरा मैच डिग्री कॉलेज एवं आवास कॉलोनी के बीच खेला गया डिग्री कॉलेज की टीम मात्र 54 रन ही बना सकी आवास कॉलोनी की टीम 9 विकेट से मैच विजय प्राप्त की आवास कॉलोनी की ओर से रवि को मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्रतियोगिता का चौथा मैच शिवाजी वार्ड 4 एवं संत रविदास वार्ड के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए संत रविदास वार्ड की टीम ने मात्र48 रन ही शिवाजी वार्ड की टीम ने विजय प्राप्त शिवाजी वार्ड की टीम की ओर से फैजान मस्तान ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया ।पांचवा मैच अब्दुल कलाम आजाद वार्ड एवं महावीर वार्ड के बीच खेला गया ट टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महावीर वार्ड की टीम 8 ओवर में मात्र 51 रन ही बना सकें लक्ष्य का पीछा करने उतरी अब्दुल कलाम वार्ड की टीम मात्र 39 रन ही बना सकी महावीर वार्ड ने यह मैच12 रनो से मैच में विजय प्राप्त कि महावीर वार्ड से पटवारी को मैन आफ द मैच दिया गया। वही नेहरू स्टेडियम में चल रही मंत्री ट्रॉफी में पहला मैच धनोरा vs सतनाई के बीच हुआ जिसमें सतनाई जीत दर्ज मेन ऑफ द मैच सचिन रहे। दूसरा मैच सिलोधा vs महुनजाट के बीच खेला गया। 7 विकेट से सिलोधा कि टीम ने विजय प्राप्त कीमैन ऑफ द मैच नीरज को दिया गया। मंत्री ट्रॉफी का तीसरा मैच बरोदियाखेड़ा vs गाडोला जागीर के बीच खेला गया। गाडोला जागीर 6 विकेट से जीत दर्ज की मैन ऑफ द मैच श्रीकांत रहे। चौथा मैच मुड़िया vs बनहट के बीच खेला गया मुड़िया टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच मैं विजय प्राप्त की मंगलवार के दिन अंतिम एवं पांचवा मैच तेवरी vs जामुंनखेड़ी के माध्यम खेला गया तेवरी कि टीम ने विजय प्राप्त कि इस अवसर जनपद उपाध्यक्ष माधव सिंह लोधा ओमप्रकाश घोरट, हरि शंकर कुशवाहा लक्ष्मण चंदेल ओमप्रकाश बिलैया नरेंद्र द्विवेदी लाखन यादव ने संपन्न हुए मैचों में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।नीलेश ऋषभ राय महेंद्र रजक सौरभ यादव राहुल घोसी एंपायर अजहर खान रुपेश भूपेंद्र यादव निक्की अंशुल नामदेव अरविंद मेंडी सेराहुल सेन राजकुमार सिंह चंद्रभान सिंह बड़ी संख्या में दर्शक गण कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES