छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
-------------------------------------------------रायपुर सिटी - महापौर श्री एजाज ढेबर के आव्हान पर लगभग 60 से अधिक शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर को देश का नंबर-1 स्वच्छ शहर बनाने सक्रिय भागीदार बनाने संकल्प लिया

महापौर, आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष के निर्देश पर नगर निगम में कार्यक्रम को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में रखा गया

पद्मश्री भारती बंधु, पद्मश्री मदन चैहान सहित 10 सुप्रसिद्ध हस्तियों को ब्राड एम्बेसडर बनाया गया

राजधानी शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री एजाज ढेबर के आव्हान पर नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाॅधी सदन के चतुर्थ तल निगम सामान्य सभा सभागार में राजधानी शहर की स्कूल काॅलेज, विश्वविद्यालय के संबंधित 60 से अधिक संस्था प्रमुखों एवं 100 से अधिक शिक्षाविदों ने रायपुर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश का नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने सक्रिय भागीदार बनने का सामूहिक संकल्प पद्मश्री मदन सिंह चैहान, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. के.एल. वर्मा, छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव श्री गोयल, शिक्षाविद् श्री अजय तिवारी, रायपुर के अपर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, अपर आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी, उपायुक्त श्री ए.के. हलदार, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियंता श्री रधुमणी प्रधान, स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, मैट्स युनिवर्सिटी सहित अन्य संस्थानों के शिक्षाविदों की उपस्थिति में लिया। 
महापौर श्री एजाज ढेबर, आयुक्त श्री प्रभात मलिक, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन शाखा में रायपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में देश का नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने सिंगल यूज प्लास्टिक प्रोडक्ट का उपयोग नहीं करने को लेकर जनजागरण अभियान की उक्त आयोजन के माध्यम से शुरूआत कर दी एवं इसे जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में रखा गया। इसमें प्लास्टिक का कदापि उपयोग नहीं किया गया एवं स्टील के गिलास में पानी, क्राकरी में नाश्ता दिया गया। 
       महापौर श्री ढेबर ने इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के 10 स्वच्छता एम्बेसडर के नामों की मंच से घोषणा की। नगर निगम रायपुर ने पद्मश्री भारती बंधु, पद्मश्री मदन चैहान, श्री दिलीप षडंगी, श्री अर्चिन बेनर्जी, श्री रितेश अग्रवाल (एक पहल सेवा समिति), श्री मृणाल गोलछा (के्रेडाई), श्री नीतिन राजपूत (कुछ फर्ज हमारा भी), श्री इंदरचंद डोडवानी (बढ़ते कदम), वीणा सेन्दरे (थर्ड जेण्डर), श्री मक्खन सिंह (ज्ञानी जी) को अपना स्वच्छता एम्बेसडर बनाया है। 
       महापौर श्री ढेबर ने इस अवसर पर उपस्थित शिक्षण संस्था प्रमुखों एवं शिक्षाविदों से रायपुर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश का नंबर-1 स्वच्छ शहर बनाने विद्यार्थियों के मध्य सफाई को लेकर जागरूकता लाने का अनुरोध किया। 
       आयुक्त श्री प्रभात मलिक ने शिक्षण संस्था प्रमुखों एवं शिक्षाविदों से आव्हान करते हुए कहा कि सभी विद्यालय घर में अलग-अलग (गीला,सूखा एवं घरेलू हानिकारक कचरा पृथककरण) करके देने के लिए विद्यार्थियों में जागरूकता लाए। विद्यालयों में ट्वीन बिन(गीला, सूखा कचरे के बिन) निश्चित दूर पर लगे हों, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रोडक्ट का उपयोग कम करने के लिए जागरूकता लाए, सभी विद्यालय गीले कचरे का निष्पादन स्वयं अपने स्तर पर विद्यालय स्तर पर करके गीले कचरे की कम्पोस्ट खाद बनाये। विद्यालय स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित आर्ट वर्क, वाॅल पेंटिंग, ग्रेफिटी, बैनर पोस्टर, ड्राईंग नाटक, जागरूकता संदेश का कार्य करवाये, विद्यार्थियों के शौचालय की नियमित सफाई का ध्यान रखें एवं लड़कों एवं लडकियों के शौचालय पृथक-पृथक एवं सभी सुविधाओं से युक्त हों, स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित रैली निकलवाये, शहर को मुक्कड मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाये, तालाब नालियों में कचरा नहीं डालने के लिए जागरूकता अभियान चलाये, विद्यालय स्थल पर पौधरोपण करवाएं, स्वच्छता एप के उपयोग एवं लाभ के संबंध में विद्यालय जनजागरूकता अभियान राजधानी शहर में चलाकर संकल्प के साथ रायपुर शहर को इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश का नंबर-1 स्वच्छ शहर बनाने सक्रिय भागीदारी दर्ज करवाने का कष्ट करें।
       स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव ने सभी स्कूलों, काॅलेजों, विश्वविद्यालयों के संस्था प्रमुखों से नगर निगम रायपुर की पहल पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर को देश का नंबर-1 स्वच्छ शहर बनाने प्रण लेने दिनांक 9 जनवरी 2022 को सुबह 8 बजे से जयस्तंभ चैक से लेकर शहीद भगत सिंह चौक शंकरनगर तक एनजीओ, सामाजिक संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं, औद्योगिक संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं, विद्यार्थियों द्वारा निकाली जाने वाली स्वच्छता जागरूकता अभियान महारैली को सफल बनाने सक्रिय भागीदारी के साथ रायपुर के हित में प्रण पूर्वक अपना दायित्व निर्वहन करने का आव्हान मंच से किया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES