ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

छत्तीसगढ़

-----------------------------------------------------नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 का दशक गानों के मामले में सबसे खास माना जाता है. इस दशक में बॉलीवुड को कई सदाबहार गाने मिले हैं. इनमें से ही एक गाना था फिल्म 'मोहरा' (Mohra) का 'टिप टिप बरसा पानी' (Tip Tip Barsa Pani). अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) का ये गाना रोमांटिक सॉन्ग का बादशाह बनकर छाया था. अब इसी गाने के नए वर्जन पर एक बार फिर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की सिजलिंग कैमिस्ट्री लोगों को मदहोश कर रही है. 

भीगे बदन कैटरीना ने लगाई आग 

इस गाने में कैटरीना कैफ साड़ी में बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. अक्षय कुमार, करण जौहर और कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर 'टिप टिप बरसा पानी' का टीजर शेयर किया और अपने फैंस को सूचित किया कि यह गाना रिलीज  (6 नवंबर) हो  गया है. गाने के वीडियो में कैटरीना कैफ सिल्वर मैटेलिक साड़ी भीगते हुए डांस करती दिख रही हैं. 

तनिष्क बागची ने किया रीमिक्स 

गौरतलब है कि अलका याज्ञनिक और उदित नारायण ने इस गाने को गाया गया था, वहीं तनिष्क बागची ने 'सूर्यवंशी' के लिए नए वर्जन को फिर से बनाया है.

कितना रहा कलेक्शन

कहना गलत नहीं होगा कि कॉप ड्रामा 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) ने सिनेमाघरों में आते ही बॉक्स ऑफिस की रंगत लौटा दी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ का कलेक्शन किया है. कुछ जगहों पर फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला तो वहीं कई जगह धीमी शुरुआत रही. 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES