ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------------

बिलासपुरः हाथियों के हमले में घायल हुए पेंड्रा जिले के एसपी को अब बिलासपुर अपोलो से रायपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि SP त्रिलोक बंसल के सिर में गंभीर चोट आई है. कल घायल होने के बाद उन्हें पेंड्रा से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जिसके बाद अब उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार एसपी त्रिलोक बंसल अपनी पत्नी के साथ पेंड्रा के अमारू के जंगल में हाथियों को देखने गए थे. इस दौरान हाथियों के एक दल ने अचानक उनपर हमला कर दिया और उन्हें सूंड में उठाकर जमीन पर पटक दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल गए. इस घटना में उनकी पत्नी को भी चोट आई है. आसपास के लोगों से किसी तरह हाथियों से उनको बचाया. मौके पर मौजदू लोगों ने आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस टीम पहुंच गई.

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES