ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

छत्तीसगढ़

---------------------------------------------------------बिलासपुर, प्रदेश में नशे के कारोबार को लेकर सीएम के नाराजगी और फटकार के बाद अब बिलासपुर रेंज पुलिस हरकत में हैं। आईजी ने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों की क्लास लेकर एक्शन प्लान बनाते हुए नशे के कारोबार पर लगाम लगाने व प्रियेंटिव और विजिबल पुलिसिंग पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं। जारी निर्देश के तहत अब नशा का कारोबार करने वालों के साथ नशा करने वाले भी पुलिस के टारगेट में रहेंगे। इसके साथ ही बॉर्डर वाले जिलों व थानों में राउंड द क्लॉक चेक पोस्ट व परमानेंट स्ट्रक्चर बनाकर पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

दरअसल, प्रदेश में गांजा, हुक्का सहित अन्य नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर बीते दिनों सीएम ने नाराजगी जताते हुए पुलिस विभाग को फटकार लगाया था। जिसके बाद अब बिलासपुर रेंज पुलिस हरकत में आई है। आईजी ने रेंज के जांजगीर चांपा, कोरबा, रायगढ़, GPM और मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर इसकी समीक्षा की है। इसमें विशेष रूप से बॉर्डर वाले जिलों और थानों को आईजी ने राउंड द क्लॉक चेक पोस्ट लगाकर इनपर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हैं। आईजी ने बताया कि, रेंज में रायगढ़, और GPM जिले दूसरे प्रदेशों के बॉर्डर से लगे हैं। ऐसे में उड़ीसा और मध्यप्रदेश के गांजा व शराब तस्कर छग को कॉरीडोर की तरह उपयोग करते हैं। इसपर नकेल कसने के लिए बार्डर में राउंड द क्लॉक चेक पोस्ट लगाने व परमानेंट स्ट्रक्चर बनाकर पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर फोकस किया जा रहा है। आईजी ने बताया कि, शासन के मंशा के अनुरूप बेसिक पुलिसिंग के बाद अब प्रियेंटिव और विजिबल पुलिसिंग पर विभाग का फोकस रहेगा। नशे का कारोबार करने वालों के साथ नशा करने वाले भी अब सीधे पुलिस के टारगेट में रहेंगे। आईजी ने पुलिस अधीक्षकों को चिटफंड के मामलों में भी स्पेशल टीम बनाकर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई करने व दोषियों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES