छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------रायपुर ,सुपरहिट फिल्म हंस झन पगली फस जाबे की सुपर जोड़ी सुपरस्टार मन कुरेशी और अनीकृति चौहान एक बार फिर से फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं में 3 दिसंबर से प्रदेश के सिनेमाघरों में नजर आएंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ के फेमस युटयुबर अमलेश नागेश भी इस फिल्म से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रहे हैं। निर्मात्री भारतीय वर्मा व फिल्म का निर्देशन बीए. फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर, बेनाम बादशाह जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक प्रणव झा ने किया है। फिल्म में दादू साहू ,रजनीश , अंजली सिंह ,राजेश बाघमार,दिव्या नागदेव,पुष्पेंद्र सिंह,प्रवीण लॉरेंस, प्रदीप शर्मा, लक्ष्मी झा जैसे कलाकार फिल्म में देखने को मिलेंगे।
एक टिप्पणी भेजें